जिला क्रिकेट लीग: स्टेडियम क्लब की जीत का सिलसिला बरक़रार

मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी एन मंडल स्टेडियम में चल रहे जिला क्रिकेट लीग का 19 वां मुकाबला स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम एच पी फाउंडेशन के बीच खेला गया।


मुकाबले में स्टेडियम क्लब के कप्तान रितेश कुमार विमल उर्फ़ पिंटू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाया. जिसमें रोशन पट्वे 96, इस्तियाक 38, रितेश कुमार विमल उर्फ़ पिंटू 16, उपकप्तान अमित 9 रन का योगदान रहा। वही एच पी फाउंडेशन की गेंदबाजी में कपिल ने 3 अहम् विकेट लिया। 211 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एच पी क्लब की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना सकी। इस तरह से स्टेडियम क्रिकेट क्लब की जीत का अजेय सिलसिला बरक़रार बना हुआ है। 

इस जीत पर स्टेडियम टीम के अध्यक्ष मोहम्मद इकराम यासीन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित सिंह मोनी, सचिव अनिल गुप्ता समेत सैकड़ो दर्शक मैदान में मौजूद थे।
जिला क्रिकेट लीग: स्टेडियम क्लब की जीत का सिलसिला बरक़रार जिला क्रिकेट लीग: स्टेडियम क्लब की जीत का सिलसिला बरक़रार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.