‘पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए’: 31 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज पुलिस ने 31 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों गिरफ्तारों को जेल भेज दिया गया है.


  उक्त बावत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि सबसे पहले थानाक्षेत्र के कुमारपुर में सुभाष मंडल के घर छापेमारी की गयी। उक्त के पास से पच्चीस लीटर शराब बरामद किया गया। बाद में गोरपार में फागो सहनी को पकड़ा गया। उसके पास से 6 लीटर देशी महुआ मिला। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लगातार छापेमारी व गिरफ्तारी के बावजूद पीने व पिलानेवाले बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के लोग अपनी जिद्द पर हैं, और पीने वाले हैं ऐसे कि उन्हें तो बस पीने का एक बहाना चाहिए। फिलहाल दोनों को जेल भेजा गया है। अब पुलिस को इंतजार है अगले शिकार का ।

मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश राम भी मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
‘पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए’: 31 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार ‘पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए’: 31 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 06, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.