मधेपुरा जिले के
गम्हरिया थाना क्षेत्र
के हरिद्वार टोला में आज जमीन विवाद
में जमकर चले तीर से तीन लोग गंभीर
रूप से घायल हो गए,
जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सहरसा
रेफर कर दिया गया
है ।मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह
आठ बजे के करीब भूमि विवाद में एक
पक्ष पुलकित यादव एक विवादित जमीन पर दावा करते जमीन का गेहूं की बुआई करने
गए तो उसी बीच दूसरा पक्ष महेन्द्र
यादव ने खेत
पर पहुंच कर उन्हें
रोका.
बात बढ़ी और
दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी. एक पक्ष की तरफ से अंधाधुंध चलाये गए तीर
से दूसरे पक्ष के शिवनंदन यादव,
उपेन्द्र
यादव और सुभाष
कुमार जख्मी
हो गए । घायलों को पहले गम्हरिया पीएचसी
में भर्ती कराया गया जहां
प्रारंभिक इलाज
के बाद
उन्हें सदर अस्पताल
रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में घायलों की स्थिति गंभीर देख
देखकर चिकित्सकों
ने उन्हें सहरसा रेफर
कर दिया ।
घायल
सुभाष कुमार ने
बताया कि उस खेत को लेकर महेन्द्र
यादव से काफी समय
से भूमि विवाद
चल रहा हैं. इसी
को लेकर आज
महेंद्र यादव ने भाड़े
पर अपराधी को मंगा कर घटना
को अंजाम दिया है ।
थानाध्यक्ष
राजेश कुमार ने बताया कि घटना जमीन विवाद
के कारण हुई है, जिसमें दोनों पक्ष जमीन पर अपना दावा
पेश कर रहे थे । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए
पुलिस छापेमारी
कर कर रही है, उन्हें जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
मधेपुरा: भूमि विवाद में जमकर चले तीर: तीन बुरी तरह जख्मी, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2017
Rating:

