
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह

घायल
सुभाष कुमार ने
बताया कि उस खेत को लेकर महेन्द्र
यादव से काफी समय
से भूमि विवाद
चल रहा हैं. इसी
को लेकर आज
महेंद्र यादव ने भाड़े
पर अपराधी को मंगा कर घटना
को अंजाम दिया है ।
थानाध्यक्ष
राजेश कुमार ने बताया कि घटना जमीन विवाद
के कारण हुई है, जिसमें दोनों पक्ष जमीन पर अपना दावा
पेश कर रहे थे । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए
पुलिस छापेमारी
कर कर रही है, उन्हें जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
मधेपुरा: भूमि विवाद में जमकर चले तीर: तीन बुरी तरह जख्मी, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2017
Rating:
