
आज की महत्वपूर्ण बैठक में जिला कमेटी का विस्तार
किया गया एवं 08-11-2017 को प्रस्तावित काला दिवस
कार्यक्रम में छात्र राजद के अहम भूमिका को लेकर चर्चा भी की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप
से सक्रिय छात्र राजद नेता सोनू यादव ने कहा कि छात्र राजद काला दिवस में जोरदार
तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी.
जिलाध्यक्ष
रितेश कुमार यादव ने कमेटी विस्तार कर अपने सारे पदाधिकारियों से आह्वान किया कि
जिला में आयोजित काला दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करें और कार्यक्रम को सफल
बनाएं.
मौके
पर युवा राजद नेता रनबीर यादव,
छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रधान
महासचिव जापानी यादव, सचिव रवि यादव, प्रवक्ता सुमन सरकार, जिला प्रधान महासचिव
रुपेश यादव, मधेपुरा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, सिहेंश्वर विधानसभा अध्यक्ष राहुल यादव, सदर
प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत यादव, शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष
आशीष कुमार, श्वेत सुमन, अप्पू,
ललटू मनीष, सहित दर्जनों छात्र मौजूद
रहे.
नवनियुक्त
पदाधिकारियों की सूची; 1. कुमार
आकाशमणि आजाद उर्फ विदूर जी - जिला महासचिव 2. बिट्टू
कुमार- जिला सचिव 3. धीरेन्द्र कुमार--- प्रखंड अध्यक्ष
गम्हरिया 4. अभिषेक कुमार-- प्रखंड उपाध्यक्ष गम्हरिया
5. सुमन कुमार-- प्रखंड उपाध्यक्ष कुमारखंड 6. राकेश कुमार रंजन-- प्रखंड सचिव मधेपुरा 7. रंजन
रवि--- प्रखंड अध्यक्ष घैलाढ़ 8. मनीष कुमार मणि-- प्रखंड
प्रधान महासचिव सिहेंश्वर.
(ए. सं.)
मधेपुरा: काला दिवस पर जोरदार तरीके से उपस्थिति दर्ज कराएगी छात्र राष्ट्रीय जनता दल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2017
Rating:
