मधेपुरा के घैलाढ़ में 11 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के भतरंधा गांव हाट पर सोमवार से 11 दिनों के लिए ग्रामीणों के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया गया.

जिसमें श्री जय बजरंग आदर्श रामलीला मंडली नरहिया मधुबनी बिहार से आए कलाकारों के द्वारा रामलीला दिखाया जाएगा. 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद पति सह जाप जिला युवा अध्यक्ष डॉक्टर बीके आर्यन, त्रिभुवन यादव, पूर्व उप प्रमुख सिकंदर यादव ने फीता काटकर किया. इसी दौरान डॉ. बी.के आर्यन ने कहा कि बदलते परिवेश में भी यहां के युवक और समाज पुरानी सभ्यता को बरकरार रखे हुए हैं. इसके लिए यहां के ग्रामीण धन्यवाद के पात्र हैं. रामलीला के माध्यम से आज के समाज के नई पीढ़ियों को कई चीजें सीखने को मिलती है. यह उनमें नैतिकता का संचार करती है. जिसे आज के बच्चों को अमल करना चाहिए. 

वहीं पूर्व उप प्रमुख सिकंदर यादव ने कहा कि गांव में कोई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से युवकों में आपसी भाईचारा बढ़ता है. वहीं जय बजरंग आदर्श रामलीला मंडली के डॉयरेक्टर ललित नारायण यादव ने कहा कि इस आयोजन में राम जन्म से लेकर रावण वध तक के सभी घटनाओं को नाटक के माध्यम से दिखाए जाएंगे. 

वहीं मौके पर राजू यादव, छोटकन मुखिया, टून टून मुखिया, रोशन यादव, सरोज यादव, रामदास मुखिया आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
मधेपुरा के घैलाढ़ में 11 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ मधेपुरा के घैलाढ़ में 11 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.