
इस
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डीडीसी मिथिलेश कुमार, मधेपुरा एसपी विकास कुमार, अपर समाहर्ता अब्दुल रज्जाक, वरीय उपसमाहर्ता
मुकेश कुमार, जिला
शिक्षा पदाधिकारी, डॉ. भूपेंद्र
नारायण
यादव मधेपुरी,
डॉ.
शांति यादव, डीपीआरओ
महेश पासवान, शौकत अली, अरुण
कुमार, ध्यानी यादव आदि मौजूद थे.
स्टेडियम में सभी
तरह के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी मे विजेता
भर्राही,
उपविजेता मनहारा सुखासन, बालिका वर्ग
में
सिमराही सुखासन, विजेता एवं उपविजेता मलिया, वालीवाल बालक वर्ग में जीतापुर विजेता तथा मध्य विद्यालय सरौनी उपविजेता,
60 मीटर रेस बालक
वर्ग में सौरभ
कुमार प्रथम,
सुमित कुमार द्वितीय एवं गोलू कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में रेखा कुमारी प्रथम, रोजी
कुमारी द्वितीय, आशा कुमारी तृतीय, 100 मीटर बालक दौड़ में ओम
प्रकाश प्रथम, रविशंकर
द्वितीय, चयन तृतीय, बालिका वर्ग में कुमारी मेधा प्रथम,
बंधन कुमारी तृतीय, छोटी कुमारी तृतीय
वहीं 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में, रोजी कुमारी प्रथम, रेखा कुमारी द्वतीय,
कुमारी मेधा तृतीय, कुर्सी रेस
में
मेधा प्रथम,
कुमारी काजल द्वितीय, सपना कुमारी तृतीय
रहे.
वहीं रोड रेस में उदय
कुमार मेहता प्रथम, दीपक
कुमार द्वितीय, एवं विमलेश कुमार तृतीय रहे.

बताया गया कि कल जिला
युवा उत्सव
के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
मधेपुरा में जिला युवा उत्सव का हुआ उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2017
Rating:
