सुपौल। उत्पाद विभाग
की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव
से शुक्रवार को एक टाटा सूमो से 750 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महेशपुर में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली
है। सूचना के बाद हरकत में आये विभाग ने अपने आधे दर्जन कर्मी को उक्त स्थल पर भेज
दिया था।
पहले से जाल बिछाये
उत्पाद की टीम ने जैसे ही चार पहिया वाहन को आते देखा उसने वाहन को रूकने का इशारा
किया। चालक ने थोड़ी दूर वाहन को रोक कर फरार हो गया।
छापेमारी टीम में
शामिल इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि
जब्त शराब को सुपौल कार्यालय लाया गया है। वाहन मालिक की शिनाख्त की जा रही है।
सुपौल में फिर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2017
Rating: