मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के मुखिया मदन ऋषिदेव
ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम सरपंच भागेश्वर राम तथा समिति सदस्य द्वारा
हस्ताक्षरित आवेदन
देकर आमरण अनशन के बारे में सूचना दी.
उन्होंने इस आशय की सूचना दी कि पिछले 5 अगस्त को सुरसर नदी में आई बाढ़ के कारण रामपुर पंचायत में किसानों
को फसल क्षतिपूर्ति, पूर्ण सहायता राशि एवं गृह क्षति का भुगतान अब तक नहीं होने
के कारण दिनांक 17 10 2017 रोज मंगलवार को 11:00 बजे दिन से प्रखंड कार्यालय में आमरण अनशन प्रारंभ किया
जाएगा. यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन द्वारा इस दिशा में सकारात्मक
कदम नहीं उठाया जाता है.
फसल तथा गृह क्षति का भुगतान नहीं होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2017
Rating:
