मधेपुरा समेत कोसी में एक
अत्यंत लोकप्रिय शिक्षक के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले हरिनंदन प्रसाद यादव
(हरि बाबू) के निधन से उनके जानने वालों में शोक की लहर है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई
महीने से वे बीमार चल रहे थे और नई दिल्ली के AIIMS में भर्ती थे. एम्स में ही गत 04 अक्टूबर को 73
वर्ष की आयु में हरिनंदन प्रसाद यादव ने अंतिम साँसें ली. अवकाश प्राप्त करने से
पहले वे मधेपुरा के शान्ति आदर्श मध्य विद्यालय में सेवारत थे और करीब 26 वर्षों
तक हरि बाबू मधेपुरा जिला मुख्त्यालय के अभ्यास मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक
के पद पर रहे थे. शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव तथा अन्य कई पदों पर रह चुके स्व० हरिनंदन प्रसाद यादव न सिर्फ एक
बेहतरीन शिक्षक थे बल्कि गरीबों और आमलोगों की मदद में भी आगे रहा करते थे. बताया
जाता है कि हरि बाबू की सांसद शरद यादव से काफी नजदीकी थी. शिक्षा के क्षेत्र में
उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया था.
हरिनंदन प्रसाद यादव के निधन पर उनके
जानने वालों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए हैं.
(नि. सं.)
नहीं रहे शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव हरिनंदन प्रसाद यादव: शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2017
Rating: