महानगरों में पाँव
पसारने के बाद लगता है अब डेंगू ने छोटे शहरों की तरफ भी रूख किया है. मधेपुरा में
डेंगू के दो मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.
मधेपुरा के
जाने-माने चिकित्सक डॉ. सचिदानंद यादव के निजी क्लिनिक में पिछले चार दिनों में
दिखाने आए मरीजों में से दो मरीज डेंगू से ग्रसित पाए गए हैं. डॉक्टर एस. एन. यादव
ने मधेपुरा टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गम्हरिया प्रखंड के
जीवछपुर के मिनीष कुमार तथा मधेपुरा प्रखंड के तुनियाही के सिंटू कुमार के ब्लड सैम्पल
के एलिसा टेस्ट के बाद उन्हें डेंगू से पीड़ित पाया गया.
जाहिर है ऐसे में अब सावधानियां बढ़ गई है और लोगों को स्वच्छता पर ख़ास ध्यान देना होगा ताकि डेंगू के मच्छरों से बचा जा सके.
(नि. सं.) 
Alert ! मधेपुरा में मिले डेंगू के दो मरीज 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 12, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 12, 2017
 
        Rating: 
