

सोमवार की देर शाम सहरसा से चौसा जाने वाली मुंद्रिका ट्रेवल्स के भर्राही थाना से कुछ पहले दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. किसी वाहन को साइड देने में बस पलट गई और करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए.
घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया, जहाँ मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहेल भी उन्हें देखने पहुंचे.
बताया गया कि घायलों में ग्वालपाड़ा के फूलपुर टोला में महेंद्र शर्मा, शोभाकांत पासवान आदि को अधिक चोटें आई हैं, जबकि काजल देवी के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई. कुछ को शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई, जबकि मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

मुंद्रिका बस पलटी, दर्जन भर घायल: घायलों को देखने डीएम पहुंचे अस्पताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2017
Rating:
