मधेपुरा नगर परिषद्
के वार्ड नं. 4 में नदी में कलश विसर्जन के दौरान एक बालक के डूब जाने के बाद
अफरातफरी मच गई.
हालांकि नदी के किनारे लोगों की भीड़ तो जमा है पर डूबे को निकाले
जाने के लिए अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं.
मिली जानकारी के
अनुसार मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं. 4 में बिजली बोर्ड कार्यालय से पूरब बिजली
घाट पर वार्ड के ही सुशील यादव का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार अपने छोटे भाई के साथ पूजा का कलश विसर्जन
करने गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. हल्ला
करने पर लोग जमा हो गए पर समाचार लिखने तक पानी में घुसकर खोजने की प्रक्रिया शुरू
नहीं हुई थी.
लोगों ने आपदा विभाग
को सूचित करने की बात की थी पर अभी तक एसडीआरएफ की कोई टीम नहीं पहुंची थी.
अभी-अभी: मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं. 4 में कलश विसर्जन करते समय बालक डूबा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2017
Rating:
