भाजपा नेताओं ने रविवार को मधेपुरा जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक पर गरीबों कॊ
मुफ्त चिकित्सा का लाभ देकर अपने नेता नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया ।
भाजपा के मधेपुरा प्रत्याशी रहे डॉ विजय कुमार विमल के नेतृत्व में पंडाल लगा
कर जब प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अखिलेश यादव और डॉ विपुल
कुमार ने जाँच शुरू किया तो
वहाँ मरीजों की भारी भीड़ जमा हो गयी । मामूली रोगॊ के मरीजों कॊ तत्काल मुफ्त दवा
भी उपलब्ध कराया गया जबकि गम्भीर रोगियों कॊ सदर अस्पताल आकर जाँच और दवा उपलब्ध
कराने का आश्वासन दिया गया.
कुमार ने जाँच शुरू किया तो
वहाँ मरीजों की भारी भीड़ जमा हो गयी । मामूली रोगॊ के मरीजों कॊ तत्काल मुफ्त दवा
भी उपलब्ध कराया गया जबकि गम्भीर रोगियों कॊ सदर अस्पताल आकर जाँच और दवा उपलब्ध
कराने का आश्वासन दिया गया.
इस अवसर पर डॉ विजय ने बताया कि इस
आयोजन से गरीब मरीजों कॊ लाभ मिलेगा और वे तहे दिल से मोदी जी कॊ धन्यवाद देंगे । यहाँ
पाँच सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया । यहाँ दिलीप कु सिंह, बाल किशोर यादव, बद्री प्रसाद मंडल,अँकेश गोप आदि उपस्थित थे ।
उधर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर
बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गई. साथ ही साथ वृक्षारोपण भी
किया गया। मौके पर भाजपा
महिला जिलाध्यक्षा मीनाक्षी बरनवाल, रीता राय, ज्योति सिंह, अपर्णा कुमारी, मीनू
जायसवाल, मेघा राज, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, आभाष आनंद झा आदि मौजूद थे.
गरीबों का इलाज कराकर मधेपुरा में मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67वां जन्मदिन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 17, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 17, 2017
Rating:


