मधेपुरा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आज लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी. विभिन्न
सिविल तथा आपराधिक मुकदमों के निष्पादन के लिए बनाये गए कुल आठ बेंचों में आज कुल
2685 मामलों का निष्पादन किया गया जबकि कुल 3 करोड़ 46 लाख 71 हजार 616 रूपये का
सेटलमेंट भी हुआ.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार
मधेपुरा के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत
में बनाए गए आठ बेंचों की अध्यक्षता क्रमश: मधेपुरा के प्रथम अपर जिला एवं सत्र
न्यायाधीश श्री रमण कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शिवचंद, प्रथम सब जज श्री
दशरथ मिश्रा, एसीजेएम-VI श्री कुमार कौशल किशोर, एसीजेएम-V श्री अतुल कुमार पाठक,
एसीजेएम-IV श्री सुनील कुमार सिंह, एसडीजेएम श्री अनूप सिंह तथा मुंसिफ श्री तेज
प्रताप सिंह कर रहे थे. जबकि विभिन्न बैंक तथा अन्य विभागों के कई दर्जन अधिकारी भी
मौके पर वादों के निष्पादन में सहयोग के लिए मौजूद थे.
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश
श्री मजहर इमाम ने घूमकर सभी बेंचों का जायजा लिया तथा कई जगह उन्होंने रूककर
समझौते में आ रही परेशानियों को दूर भी किया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री नवीन कुमार ठाकुर ने बताया कि आज के
सफल रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 2685 मामलों का निष्पादन किया
गया जबकि कुल 3 करोड़ 46 लाख 71 हजार 616 रूपये का सेटलमेंट हुआ, जो यह दर्शाता है कि लोक अदालत के प्रति लोगों में भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
मधेपुरा: राष्ट्रीय लोक अदालत में 2685 मामले निष्पादित, ₹ 3.46 करोड़ का सेटलमेंट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2017
Rating:

