पूरे देश और सूबे में जहाँ दुर्गापूजा 


और दशहरे की धूम मची हुई है वहीँ
मधेपुरा में भी श्रद्धालुओं का तांता सडकों, मंदिरों और पंडालों में रिकॉर्ड तोड़ने
को बेताब है.




मधेपुरा में जिले भर में लाखों श्रद्धालुओं ने जहाँ नवरात्र का उपवास रखकर माँ
दुर्गे की पूजा-उपासना की वहीँ कल रात पट खुलने के बाद आज मंदिरों में ‘खोईंछा’
भरने के लिए महिलाओं की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी.
उधर दुर्गापूजा को लेकर शहर भर में कई मंदिरों में पूजा अर्चना श्रद्धा से की
जा रही है तो कई जगह भव्य पंडालों की शोभा देखते ही बनती है.
मधेपुरा जिला
मुख्यालय में मेन रोड में बड़ी दुर्गा मंदिर, बंगला स्कूल परिसर में दुर्गा स्थान,
स्टेशन परिसर में मौजूद दुर्गा स्थान, गोशाला परिसर के दुर्गास्थान आदि के परिसर
में भव्य और विशाल पंडाल बनाये गए हैं जो श्रद्धालुओं के अलावे आमलोगों को भी
आकर्षित कर रही है.
जय माता दी के जयकारे के बीच श्रद्धालुओं की भीड़, करें मूर्तियों-पंडालों के दर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2017
Rating:
