सुपौल में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत स्थित भेंगा धार के समीप चन्नी के खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जब खेत में महिलाएं घास काटने के लिये पहुंची तो महिलाओं की नजर लाश की तरफ पड़ी. महिलाओं के शोर मचाने पर लाश को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना राघोपुर थाना पुलिस को दी गयी।

राघोपुर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। इधर लाश मिलने से हुलास गांव के लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त है।

आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की गरज से लाश को चन्नी के खेत में फेंका गया है। अब तक लाश की शिनाख्त नहीं की गई है।
सुपौल में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी सुपौल में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.