मधेपुरा में पहली बार राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू, बनी समिति

मधेपुरा जिला मुख्यालय के हॉली  क्रॉस स्कूल में बास्केटबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2017 को लेकर 9 अगस्त की संध्या को एक बैठक प्राचार्या  डॉ. बन्दना कुमारी की अध्यक्षता में बुलाई गई.


बताया गया कि बिहार राज्य सातवां सब जूनियर बालक बालिका बास्केटबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2017 का आयोजन स्थल होली क्रॉस स्कूल के रूप में चयनित हुआ है जिसे बिहार बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार ने चयनित किया है. मधेपुरा में पहली बार राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता होने जा रही है. इसके सफल आयोजन हेतु बैठक में जिला स्तरीय खेल प्रेमी प्रतिष्ठित व्यवसाई के विभिन्न संघ के अध्यक्ष सचिव आदि ने हिस्सा लिया.
 इस अवसर पर डॉ. बन्दना कुमारी ने बताया कि 7 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले से लगभग 230 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. समिति के सभी निर्वाचित सदस्यों ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि मधेपुरा का आयोजन स्थल बनाया जाना जिले के लिए गौरव की बात है और आयोजन शत प्रतिशत सफल हो इसके लिए सभी सदस्य अपना सर्वस्व-समर्पण से सहयोग करेंगे. 
समिति का स्वरूप इस प्रकार है, आयोजन समिति की अध्यक्षा डॉक्टर बंदना कुमारी प्राचार्या, उपाध्यक्ष आशीष सोना, मुख्य संरक्षक संजय कुमार सिंह उर्फ रोहन बाबू, संत बाबू, भारत भूषण, हरेराम कामती, संतोष झा, प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. रामकृष्ण यादव, सचिव एवं भोजन समिति प्रशांत कुमार, संगठन सचिव त्रिदीप गांगुली, अमित कुमार मोनी, स्वागत समिति गजेंद्र कुमार, विधि व्यवस्था तथा अनुशासन समिति गुलजार कुमार अशोक चौधरी, अनिल गुप्ता, सुनील कुमार संयोजक इं. विमल किशोर गौतम, चिरामणि प्रसाद, उप संयोजक श्यामल प्रसाद, तकनीकी एवं मीडिया प्रभारी संदीप शांडिल्य अभिषेक कुमार सुरेश कुमार वर्मा उप प्राचार्य. मैदान समिति में  संजीव कुमार, अरुण कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप हाजरा तथा महिला समिति में रियांशी गुप्ता, सोनी राज, पूजा, किरण सिंह, आशा झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में जयकृष्ण यादव, अरुण कुमार, प्रीति, आरती झा तथा पुरस्कार समिति में ज्यूरी मेंबर आदि सदस्यों का गठन किया गया.
 इस अवसर पर बास्केटबॉल जिला सचिव राजीव कुमार ने खेल का संपूर्ण ब्यौरा दिया तथा मधेपुरा जिला के बास्केटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल 18 अगस्त एवं 19 अगस्त को होली क्रॉस स्कूल ग्राउंड में 8:00 बजे से होने की बात कही. 
(नि. सं.)
मधेपुरा में पहली बार राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू, बनी समिति मधेपुरा में पहली बार राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू, बनी समिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.