मधेपुरा: बीच शहर से मोटरसायकिल चोरी, पुलिस को चोरों की चुनौती

मधेपुरा जिला मुख्यालय के एसबीआई रोड से सटे लक्ष्मीपुर मोहल्ले से बुधवार की रात के करीब 8:15 बजे ही सड़क के किनारे लगी एक मोटरसायकिल को चोरों ने उड़ा लिया.


घटना के सम्बन्ध में नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 18 निवासी और हिन्दुस्तान यूनीलीवर से जुड़े व्यवसायी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि वे बुधवार की संध्या/रात में अपनी मोटरसायकिल हीरो पैशन प्रो (BR 43E 8536) डॉ. आलोक रंजन की गली में ग्रिल की दूकान के सामने लॉक कर ग्रिल की दूकान में गए और जब करीब 15 मिनट बाद वापस आए तो मोटरसायकिल गायब थी.

पीड़ित रूपेश ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मधेपुरा सदर थाना से जल्द से जल्द मोटरसायकिल का पता लगाया जाय. 
(नि. सं.)
मधेपुरा: बीच शहर से मोटरसायकिल चोरी, पुलिस को चोरों की चुनौती मधेपुरा: बीच शहर से मोटरसायकिल चोरी, पुलिस को चोरों की चुनौती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.