बिट्टू और अमन बने जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष और वि.वि.अध्यक्ष

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद द्वारा जिले के सक्रिय कार्यकर्ता  रौशन कुमार बिट्टू को जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा का जिला अध्यक्ष और अमन कुमार रितेश को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।


मनोनयन के बाद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने बताया कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि  मधेपुरा में छात्र राजनीति एक नई पटकथा लिखी जाए और एक सकारात्मक दिशा दी  जाय ।

उन्होने कहा कि  बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर हमलोगों के आदर्श माननीय सांसद पप्पू यादव जी का मार्ग को प्रशस्त बनाते हुए यहाँ के छात्रों के हर अधिकार के लिये प्रयत्नशील और संघर्षरत रहेंगे ।
वि. वि. अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी की योजनाओं को गति देने तथा संगठन को मजबुत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष तथा पार्टी के द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी को हद तक पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे । 

इस मनोनयन पर संगठन  के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। हर्ष व्यक्त करने वालो में सांसद कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रदेश महासचिव सूरज चौरसिया, दीपक कुमार यादव, आशीष पप्पु,0 मुरारी, नगर अध्यक्ष विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव जिला महासचिव रामप्रवेश कुमार, पिन्टु यादव, मो इरफान, अजीत, पुरुषोत्तम, सानू, सचिव नितीश, राहुल रौशन, मिथुन किंग, प्रवीण जी, अमर, सुनील, अमित, विकाश, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, गोलू, एवम दर्जनों छात्र मौजूद थे।
 
बिट्टू और अमन बने जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष और वि.वि.अध्यक्ष बिट्टू और अमन बने जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष और वि.वि.अध्यक्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.