मधेपुरा।
जिले के विभिन्न इलाकों में बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को दो लोगों की मौत
हो गई। मृतकों के शव को बरामद कर लिया गया है।
घटना आलमनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आलमनगर उत्तरी पंचायत के लदमा गांव की है। जहां
की वार्ड नं0 7 निवासी 20
वर्षीय कुंदन देवी एवं 12 वर्षीय रविना कुमारी की मौत डूबने
से हो गई।
मृतक
के परिजनों ने बताया कि चारों ओर बाढ़ के पानी फैलने की वजह से चार महिलाएं जिसमें
एक बच्ची शामिल थी, शौच के पानी पार कर गांव के ही बहियार में गयी थी। वापस लौटने
के क्रम में चारों एक गड्ढे की चपेट में आ गई। जहां सभी को डूबते बगल के खेत में
काम रहे एक व्यक्ति ने देखा तो दौड़ लगा कर उसे बचाने आया। उसने दो महिला को तो
डूबने से बचा लिया लेकिन दो की गहरे पानी की चपेट में जाने के कारण मौत हो गई।
डूबने
की सूचना पर पहुंचे एसडीओ एस जेड हसन, सीओ
विकास कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मृतक परिवार को ढाढ़स बंधाया।
थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा
है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा में डूबने से दो की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2017
Rating:
