मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का हुआ औचक निरीक्षण

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ फारुख अली ने गुरुवार कॊ वि. वि. के परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण कर वहाँ व्याप्त गंदगी और लापरवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए सफाई एवम पंजी, सँचिकाओ आदि के उचित रखरखाव का निर्देश दिया. 


उपस्थिति पंजी की जाँच के दौरान दो कर्मी बिना अवकाश लिये अनुपस्थित मिले जबकि एक कर्मी ड्यूटी लीव लेकर अनुपस्थित था लेकिन पंजी में अवकाश की तिथि अंकित नही की गयी थी । प्रति कुलपति ने बेतरतीब पड़ी कापियों कॊ करीने से रखने का निर्देश दिया । नित्य सफाई करने का भी निर्देश दिया । अनुपस्थित कर्मियों से कारण पृच्छा कर प्रतिवेदित करने हेतु परीक्षा नियंत्रक कॊ निर्देश दिया गया ।

मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का हुआ औचक निरीक्षण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का हुआ औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.