मधेपुरा जिला मुख्यालय में
रविवार को गोशाला परिसर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में विगत 21 जून को आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाबत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
पतंजलि के महामंत्री डॉ
देव प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हंगामेदार रही। बैठक में सर्वसम्मति से
निर्णय लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन में समीक्षा के लिए भारत स्वाभिमान के
संयोजन में सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें भारत स्वाभिमान के सहसंयोजक
डॉ एन के निराला, डॉ
देव प्रकाश सहित अन्य योगियों को शामिल किया गया। बैठक में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण
शिविर आयोजन का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से
पतंजलि के प्रभारी नन्द किशोर के अलावे संरक्षक सुरेश प्रसाद यादव, महिला
प्रभारी रीता कुमारी, सह
प्रभारी रिंकी यदुवंशी, भारत
स्वाभिमान के जिला संयोजक दीपक कुमार, सह-संयोजक डॉ एन के निराला, महामंत्री
रूपम कुमारी, युवा
प्रभारी -सह-योग प्रचारक उपेन्द्र कुमार, मुख्य योग प्रचारक विमल कुमार उर्फ़ असंग
स्वरूप, किसान
प्रकोष्ट के प्रभारी सुभाष चंद्र,
कोशाध्यक्ष चंद्रभूषण जी, कार्यालय
प्रभारी राकेश कुमार, बालकृष्ण
यादव, पतंजलि
के सहसंयोजक पशुपति चौरासिया सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
‘25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन’ योग पर समीक्षात्मक बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2017
Rating: