मधेपुरा
जिले के बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज सड़क मार्ग एसएच 91 पर एक सफेद रंग की इंडिका गाड़ी
के पेड़ से टकरा जाने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
मिली जानकारी
के अनुसार इंडिका में सवार मुकेश कुमार (22 वर्ष), मनीष कुमार (23 वर्ष) व सौरभ
कुमार जख्मी हो गए। तीनों सहरसा जिला के महुआ बाजार के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों
ने बताया कि ये हादसा उक्त मार्ग पर महुआ गाछ के निकट हुआ। वाहन बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज
की ओर जा रही थी। एक महिला को बचाने के दौरान उक्त घटना घटी। स्थानीय ग्रामीणों ने
उसे टेम्पो पर बिठाकर स्थानीय चिकित्सक डा. विनोद के यहां भेज दिया गया। डॉक्टर के
अनुसार तीनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं । प्राथमिक उपचार के बाद तीनों सुरक्षित चले
गए।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: महिला को बचाने में इंडिका कार पेड़ से टकरा कर हुई दुर्घटनाग्रस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2017
Rating: