मधेपुरा नगर परिषद् कार्यालय में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किया गया.
शहरी फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण विकास एवं आवास विभाग नगर परिषद विभाग द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 925 फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें 450 दुकानदारों का पहचान पत्र निर्गत किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन की उपस्थिति में मौजूद मुख्य पार्षद श्रीमती सुधा कुमारी ने कहा कि फुटपाथ विक्रेताओं को सम्मान एवं अधिकार दिलाने के लिए जारी अनुपालन के तहत प्रथम चरण में शिविर लगाकर पहचान पत्र दिया गया है. नगर निकाय के अधीन सर्वेक्षित फुटपाथ दुकानदारों को सभी जानकारी और सुविधा मिले इसके साथ कार्य करना है. प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को कैंप लगाकर आई कार्ड प्रदान किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू, उप मुख्य पार्षद अशोक यादव यदुवंशी, राजकुमार, गौतम कुमार, ध्यानी यादव आदि मौजूद थे.
मधेपुरा नगर परिषद् में शहरी फुटपाथ दुकानदारों को दिया गया पहचान पत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2017
Rating: