भूपेन्द्र
नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में प्रति कुलपति डॉ फारूख अली की अध्यक्षता
में बुधवार कॊ बैठक कर वि. वि. के नये परिसर में 25 जुलाई कॊ वन महोत्सव मनाने का
निर्णय लिया गया ।
बैठक
में नये परिसर में छायादार वृक्षों की आवश्यकता की ज़रूरत बताते हुए डॉ अली ने कहा
कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी लोग मिलकर न सिर्फ पौधा लगायेंगे बल्कि उसकी
सेवा कर उसे वृक्ष रुप भी देने का व्रत लेंगे ।
बैठक
में उपस्थित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ने वन महोत्सव में हर सम्भव सहयोग का
आश्वासन दिया और महोगनी, गुलमोहर जैसे वृक्षों कॊ लगाने का
निर्णय लिया गया । इस अवसर पर डी एस डब्लू डॉ अनिल कान्त मिश्रा, परिसम्पदा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार आदि भी उपस्थित थे ।
विश्वविद्यालय बनेगा छायादार: भू. ना. मंडल वि. वि. में 25 जुलाई कॊ वन महोत्सव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2017
Rating:

