भू. ना.
मंडल विश्वविद्यालय के निजी एवम अँगीभूत कालेजों मॆं बी एड पाठ्यक्रम मॆं नामांकन
हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर कदाचार मुक्त वतावरण मॆं
सम्पन्न हुई ।
रविवार
को हुई इस परीक्षा के दौरान न सिर्फ वीक्षक लगातार तैनात रहे बल्कि स्वयं प्रति कुलपति
भी केन्द्रों की निगरानी करते रहे ।
एक
मुन्ना भाई गिरफ्तार : परीक्षा के दौरान आदत से लाचार एक मुन्ना भाई को बी एन
एम वी कालेज केन्द्र पर तैनात सजग वीक्षक
ने पकड़ लिया । यहाँ परीक्षार्थी शैलेन्द्र कुमार के बदले रवि रंजन कुमार परीक्षा
मॆं शामिल हुए थे और मौके पर ही पकड़े गये ।
ज्ञातव्य
है कि इस प्रवेश परीक्षा मॆं लगभग तेरह हजार छात्रों ने परीक्षा दी ।सफल छात्रों
को सूचीबद्ध कर निजी और अँगीभूत कालेजों मॆं नामांकन के लिये विश्वविद्यालय द्वारा
भेजा जयेगा ।इनसे निर्धारित शुल्क लेकर ही नामांकन किया जाएगा ।।
मंडल विश्वविद्यालय बी एड की प्रवेश परीक्षा हुई कदाचार मुक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2017
Rating:


