इंटर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मधेपुरा में अखिल भारतीय नौजवान संघ के द्वारा रोड जाम कर प्रदर्शन किया गया.
मधेपुरा बस स्टैंड गोलंबर के सामने इंटर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय नौजवान संघ राज्य नेतृत्व के आह्वान पर मधेपुरा में रोड जाम करते हुए संघ के जिला सचिव शंभू क्रांति ने कहा के इंटर का कॉपियों का पुनः मूल्यांकन किया जाए अन्यथा पूरे बिहार में उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे संघ के उपाध्यक्ष पवन कुमार सुमन, सौरभ कुमार यादव, जगदीश ऋषिदेव, कुंदन कुमार, नीरज कुमार, सलमान, प्रियंका यादव, सोनू कुमार, रिंकू कुमार यादव आदि ने कहा कि पूरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. कॉपियों की जांच अंधाधुंध तरीके से की गई है. सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
इंटर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय नौजवान संघ का प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2017
Rating:
