नौ दिवसीय महायज्ञधिवेशन का समापन, हजारों की संख्यां में पहुंचे श्रद्धालु

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत के चौराहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय राम चरित मानस, प्रवचन, अष्टयाम, महायज्ञधिवेशन यज्ञ का समापन रविवार को हो गया ।

कलश यात्रा में शामिल सभी लोगो के लिए कमिटी के द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया था। ये महायज्ञ  नौ दिन तक चला । महा यज्ञ में प्रवचन कर्ता के रूप में आचार्य सुभाष जी महाराज थे जो वृन्दावन् मथुरा के थे  और रात्रि में राम लीला का भी आयोजन किया जा रहा था।  दूर दराज़ से आने वाले के लिए रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई थी । साथ ही मेला में  रामझूला, डिज़्नी लैंड मेला भी था।

मालूम हो कि इससे पूवं यह महायज्ञ का शुभारंभ 1000 कुवारी कन्याओं के द्धारा कलश यात्रा निकालकर प्रारंभ किया गया था सभी महिलायें अपने-अपने सिर पर कलश रखकर यज्ञ स्थल चौराहा से झरकाहा, भाठी होते हूऐ चिलोनी नदी में पानी भरकर करीब पाँच किलोमीटर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर चौराहा वापस लौटी थी।

महायज्ञ के समापन में मेला कमिटि के अध्यक्ष सह मौरा झरकाहा के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, महंथ श्री श्री 108 बाबा राधे श्याम बाबा, शंकरपुर थाना प्रभारी सुबोध यादव, स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षक जयकृष्ण यादव, कृष्ण देव सिंह, भवेश कुमार, भागवत यादव, सुबोध ऋषिदेव, दीलीप कुमार , शालिग्राम यादव,  जनार्दन यादव, सागर यादव, मुन्ना मेहता, मलहू मुखिया, रोहित कुमार, गुडडू कुमार, बंटी कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, सूर्यनारायण राम, पवन, संजय, सोहन, दिनेश यादव, हरि यादव, सिकन्दर यादव, नागो यादव, मणिभूषण सिंह, बबलू कुमार ,रूपेश, ब्रजेश  सहित मेला कमिटि के सभी कार्यकर्त्ता एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
नौ दिवसीय महायज्ञधिवेशन का समापन, हजारों की संख्यां में पहुंचे श्रद्धालु नौ दिवसीय महायज्ञधिवेशन का समापन, हजारों की संख्यां में पहुंचे श्रद्धालु Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 05, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.