मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के विभिन्न ईदगाहो में मुस्लिमों समुदाय के लोगों ने सुबह ईद की ख़ास नमाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक दिया। इस मौके पर बिहारीगंज के
हथिऔंधा, पंचायत, गमैल, कुस्थन, सगरदीना, सरौनी, बभनगामा आदि क्षेत्रों में लोगों ने सारे गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले लगाया। बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, हथिऔंधा पंचायत के मुखिया पति मो.सकील, कुस्थन पंचायत के पूर्व मुखिया मो.आजाद आदि ने भी घूम-घूमकर ईद की मुबारक दी और एक दूसरे को गले लगाया।पर्व के मौके पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सबों ने खुलकर इस पर्व को मनाया। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ नवीन शर्मा विधि व्यवस्था बनाए रखने वास्ते लगातार गस्त करते देखे गये।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: बिहारीगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद का त्यौहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2017
Rating:
