मधेपुरा जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ‘अकेला’ ने पी-एच. डी. की डिग्री हासिल कर ली है. अरविन्द कुमार को फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंस (सायकोलॉजी) के द्वारा ली गई परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया.
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना तथा ज्ञाप संख्यां 412/17 दिनांक 13.05.2017 के अनुसार अरविन्द कुमार के द्वारा “A STUDY OF JOB INVOLVEMENT, JOB SATISFACTION AND EFFICACY BELIEFS OF COLLEGE TEACHERS IN RELATION TO THEIR INDIVIDUAL CHARACTERISTICS” पर थीसिस के आधार पर उन्हें Doctor of Philosophy (Ph.D.) की डिग्री प्रदान की गई है.
बता दें कि मधेपुरा के साहुगढ़ के मूल निवासी और नगर परिषद् क्षेत्र के आजाद नगर के वर्तमान निवासी डॉ. अरविन्द कुमार दशकों से राजनीति और समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और एक व्यवहारकुशल और शालीन व्यक्ति होने के साथ-साथ वे भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत किसान प्रकोष्ठ आदि कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. बतौर अधिवक्ता भी डॉ. अरविन्द कुमार काफी सक्रिय हैं.
(नि. सं.)
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द अब हुए डॉक्टर अरविन्द: हासिल की Ph.D. डिग्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2017
Rating:
