वृक्षारोपण के साथ ही "कनेक्ट विद नेचर" के नारे को व्यवहार में अपनाने के संकल्प के साथ 5 दिवसीय युवा शिविर का शुभारम्भ मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड बभनगामा में हुआ |
विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्र सेवा दल, पारा माउंट स्कूल और कोशी नव निर्माण मंच के संयुक्त तत्वाधान

शिविर के मंगलवार को दूसरे दिन सर्वांगसुन्दरम व्यायाम सिखाया गया । खेल कूद के सत्र में कराटे के तौर तरीकों को विस्तार से बताया गया और पंच का अभ्यास कराया गया। राष्ट्र सेवा दल का झंडोतोलन रौशन कुमार यादव ने किया| बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल के साथ शिक्षा के महत्व को बताया। शिविर में संजीव उर्फ मंटू ने संबोधित करते हुए कोशी क्षेत्र की महत्ता को आर्थिक व सामाजिक महत्ता को बताया |
बौद्धिक सत्र में शिक्षा और नैतिक ज्ञान के विषय में इंजीनियर प्रभात ने विस्तार से चर्चा की। सत्र की अध्यक्षता दुनिदत्त ने किया|
राष्ट्र सेवा दल की प्रशिक्षक दीप प्रिया व प्रियंका प्रिया ने लहू का रंग एक है अमीर क्या गरीब क्या------,आज तो गूंजेगी धरती सेवा दल के नारों से ---,जग में जहवा पहिले उगेली किरिनिया---| का अभ्यास कराया गया साथ ही ऐरोबिक्स व डांडिया भी सिखाया गया | शिविर में बतौर प्रशिक्षक श्याम सक्सेना, श्रवण, दीप प्रिया, गौतम ने जानकारी दी।
व्यवस्था में राजू खान, इशरत प्रवीण, पारा माउंट स्कूल के प्रिंसिपल, गणपति वर्मा, उप प्रिंसिपल बिभीषन झा के अलावे टायसन, अनिल मेहता, गुडडी, करीम खान उर्फ आरजू, आशा, श्वेता, रूबी, राजकुमारी, चन्दन, बृजेन्द्र, शम्भू व महेंद्र इत्यादि थे| शिविर में 140 बच्चे उपस्थित थे|

‘कनेक्ट विद नेचर’: युवा शिविर में प्रकृति से जुड़ने का संकल्प
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 06, 2017
Rating:
