सुपौल। नेपाल में आम चुनावों के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा को जिले के भीमनगर, निर्मली व अन्य सीमा क्षेत्रों में सील कर दिया गया है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
मालूम हो कि 28 जून को नेपाल में आम चुनाव होना है, जिस कारण नेपाल प्रशासन की ओर से भारत की
ओर से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।एहतियात के तौर पर भारत से जाने वाले हर व्यक्ति को रोका जा रहा है, जिस से भारतीय प्रभाग के लोगों को नेपाल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी और बिहार से नेपाल की ओर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि काफी प्लान के बाद उन्होंने नेपाल जाने का मन बनाया था लेकिन नेपाल पुलिस के रोके जाने के बाद उनका मन टूट गया और वह नेपाल से वापस आ रहे हैं।
नेपाल में आम चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा को किया सील
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2017
Rating:

