मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में मोटरसायकिल छीन कर भाग रहे चार अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरा और जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान ही दो अपराधी भागने में सफल रहा ।
दो अपराधी सावन कुमार और प्रद्युम्न यादव को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले किया । एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकडे गये दो अपराधियों में से एक पथराहा निवासी प्रदुम्मन यादव कई कांडों में लिप्त शातिर अपराधी निकाला, जो 5 जून को जेल से बेल पर बाहर आया है । जिस पर मधेपुरा थाना कांड संख्या 301/16 दफा 302 भादवि, सिंहेश्वर थाना कांड 108 /15 दफा 392 भादवि, सिंहेश्वर थाना काण्ड संख्यां 107/15 दफा 392 भादवि, सिंहेश्वर थाना काण्ड संख्यां 124/15 दफा 393, 25 (ए )बी. 26/35 आर्म्स एक्ट, 129/17 दफा 392 दर्ज है ।
मिली जानकारी के अनुसार मो. अब्दुल रज्जाक मीट लेकर मधेपुरा से अपने घर मंसूरी टोला जा रहा था । उसी समय चार लड़कों ने उसे घेर लिया और फिर बाइक तथा माइक्रोमैक्स मोबाइल छीन लिया । हल्ला करने के बाद मेडिकल कॉलेज के मजदूरों ने चारों घेर लिया और जमकर पिटाई की । पुलिस ने उसके पास से बाइक और मोबाइल बरामद किया । मौके पर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई शंभू कुमार व चौकीदार मौजूद थे ।

मधेपुरा: बाइक छीन कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरा, जमकर पीटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2017
Rating:
