मधेपुरा के जिला पदाधिकारी मधेपुरा से मिले निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शराब रखने, बेचने तथा शराब पीने के मामले में आज बिहारीगंज में दूकान को सील कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारीगंज थाना कांड संख्या 159/16 के आलोक में शराब रखने एंव बेचने तथा शराब पीने के मामले में बुद्धि लाल महतो को जेल भेजा गया था। थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में उक्त दूकान को सील किया गया। बुद्धि लाल महतो पूर्व में शराब के मामले में जेल गया था। उसी के आलोक में आज उसके दूकान को सील किया गया।
इसके अलावे उन्होंने यह भी बताया कि अगर आवासीय परिसर में भी रखकर पूर्व में किसी ने शराब बेचा है, तो उक्त परिसर को भी सील किया जाएगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी नवीन शर्मा, एसएचओ वीरेन्द्र प्रसाद के अलावे थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
नाम बुद्धि लाल, काम शराब बेचना और पीना: दूकान को प्रशासन ने किया सील
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2017
Rating:
