मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के फुलकिया टोला से ग्रामीणों ने 10 पाउच में 5 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
मिली जानकारी के अनुसार बसैठा फुलकिया के मनोज यादव उर्फ ताकना यादव पिता देवेन्द्र यादव उर्फ झंगरू यादव अभी अभी पोलोथीन वाले देशी शराब के साथ किसे को देने जा रहा था कि उसी समय जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और संध्या गश्ती में निकले पुलिस को इसकी जानकारी दी. शराब का कारोबारी चौसा थाना के एस आई सचिदानंद सिंह और नकुल कुमार के हवाले कर दिया गया.
अभी-अभी: ग्रामीणों ने ही शराब के साथ एक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2017
Rating:
