मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय घैलाढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ की महिला कल्याण विभाग मधेपुरा इकाई द्वारा तीन दिवसीय गर्ल्स वालंटियर्स कैंप का आयोजन किया गया.
जहां मंच संचालन विजय कुमार विमल ने किया. कैम्प में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ने आनंदमार्ग ईश्वरी को माला अर्पण कर प्रणाम किया तथा उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय शिविर के जरिए हमारी छात्राओं अपने को कभी अकेले महसूस नहीं कर पाएंगे. इसीलिए गर्ल्स कराटे में सुचारु रुप से भाग लेकर सीखें और समाज को आगे बढ़ाएं. वहीँ डॉ बी के आर्यन ने कहा आनंद मार्ग संघ की ओर से इस प्रखंड में पहली बार बालिका कराटे की महत्वपूर्ण व्यवस्था की गई है. इसके जरिए छात्राओं में भौतिक मानसिक और आध्यात्मिक तीनों स्तरों पर जीवन यापन करना तथा अपनी रक्षा स्वयं तरीके से करना आदि तरह-तरह के गुर प्रशिक्षिका के द्वारा सिखाये जाएंगे.
मौके पर मुख्य प्रशिक्षिका आचार्य ब्रह्मचारिणी समता आचार्य आयोजक के रूप में आनंद लीना, आचार्य मुक्त रामानंद अवधूत, घैलाढ़ पंचायत समिति सदस्य तरुण देव जी, सोनेलाल कामती, अवकाश प्राप्त शिक्षक के अलावे शिक्षक अंगद कुमार, शिक्षक बिंदु कुमार, राजीव कुमार, दयानंद कुमार आदि कई शिक्षक मौजूद थे.
मधेपुरा: आत्मरक्षा और बेहतर जीवन के वास्ते तीन दिवसीय गर्ल्स वालंटियर्स कैंप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2017
Rating:

