
मधेपुरा के जिलाधिकारी मो सोहैल के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी व उदाकिशुनगंज अनुमंडल के स्थानीय पदाधिकारियों ने आज आवरलोड ट्रक के खिलाफ कारवाई की ।
इस दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल से चौसा के भटगामा तक पगडंडी समान पीडब्ल्यूडी सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ते आवरलोड ट्रक पर आज प्रशासन ने कारवाई की. उदाकिशुनगंज सीमा क्षेत्र से 25, पुरैनी थाना सीमा क्षेत्र से 14 एवं चौसा थानाक्षेत्र से 7 सहित कुल 46 आवरलोड ट्रक को जब्त कर दंडित किया गया । वही सड़क किनारे यत्र तत्र चौसा से भटगामा तक जगह जगह दो चार गाडी खडी है. अभियान मे उदाकिशुनजगंज बीडीओ शशिभूषण कुमार, सीओ उत्पल हिमवान, चौसा थानाक्षेत्र मे एएसआई आलोक कुमार अमल, नकुल कुमार, सच्चिदानंद सिंह, सहित कई अन्य ग्रामीण पुलिस प्रशासन शामिल थे ।
बता दें कि मधेपुरा टाइम्स ने कल ही इस सम्बन्ध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी और आज जिला प्रशासन का डंडा अवैध रूप से ओवरलोड ट्रक पर पड़ा है और 46 ट्रक को जब्त किया गया है.
सड़क पर रफ्तार से दौड़ती ओवरलोड ट्रक पर हुई कारवाई, 46 ट्रक जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 07, 2017
Rating:
