मधेपुरा जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल रोड में स्थित सियाराम मिलन एकादमी का उद्घाटन करते हुए धर्मस्वरूप साहेब ने शिक्षा दान को महादान बताते हुए कहा कि विद्यालय स्थापना धर्म का काम है।
इस अवसर पर उपस्थित युवा संत अभय दास ने शिक्षित समाज से ही विकास और लोकतंत्र के साथ धर्म की रक्षा हो सकती है।
इस विद्यालय में नर्सरी से वर्ग दशम तक की शिक्षण व्यवस्था सी बी एस सी पाठ्यक्रम के आधार पर की गई है। यह जानकारी देते हुए संचालक सिया राम यादव ने बताया कि एक बेहतर विद्यालय स्थापित करने की हमारी पुरानी इच्छा आज पूरी हुई है। इसे और भी बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा है। यहां डॉक्टर बिजेंदर यादव, महेंद्र पटेल,कमल दास आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
धर्मस्वरूप साहेब ने किया मधेपुरा में सियाराम मिलन एकेडमी का उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2017
Rating:
