मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में रौता पंचायत के बेलहा वार्ड नंबर 4 मे आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गए और घटना में 3 बकरियां भी जल कर मर गई ।
जानकारी के अनुसार थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग से देखते ही देखते 10 घर सहित लाखो की संपत्ति जलने के साथ साथ तीन बकरी भी जल गई । आग लगते ही ग्रामीण अपने अपने घर से बालटी और पानी के लिये पंप सेट चला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की । काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।
इस घटना में उपेंद्र यादव, नारायण यादव, अरविन्द यादव, छुतहरू यादव के 2 घर, मनोज यादव, भुवनेश्वरी यादव का एक घर आग की चपेट में आने से जल गया । इस बावत विधायक डा. रमेश ऋषिदेव ने इसकी सूचना डीएम मो. सोहैल को दे दिया गया है । बताया गया कि जल्द ही जाच कर पीडीत को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।
थ्रेसर की चिंगारी बन रही आफत: दस घर जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2017
Rating:
