मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के चदरा वयवसायी मुकेश कुमार को मधेपुरा-पूर्णियां बॉर्डर पर मुरलीगंज गौशाला के पास तीन अज्ञात बाइक सवार द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के बाद सिंहेश्वर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार चदरा लाने के लिए लगभग दो बजे सिंहेश्वर से गुलाबबाग के लिए निकला था, जिसे मुरलीगंज गोशाला के पास तीन अपाचे सवार अज्ञात अपराधियों ने पंजरे में गोली मारकर घायल कर दिया । मुकेश की जान बचाने के लिए सम्बन्धी बाहर लेकर चले गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर के स्थानीय विधायक रमेश ऋषिदेव ने पीड़ित के घर पहुंच कर मुकेश की मां को सांत्वना दिया और पुलिस से मामले की और मुकेश की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने मुरलीगंज थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही ।
व्यवसायी को गोली लगने के बाद दहशत का माहौल, विधायक पहुंचे पीड़ित के घर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2017
Rating: