मधेपुरा: नगर निकाय चुनाव की बजी दुदुम्भी, पुराने पार्षद आरक्षण के चपेट में

मधेपुरा जिले के सदर नगर परिषद् और मुरलीगंज नगर पंचायत में चुनाव हेतु तिथियों की घोषणा हो चुकी है। अब शहरवासी तैयार हो जाएँ, मोहल्ले के लोग उनके घर आकर वोट मांगेगे।
मोहल्ले की जातीय गणना और जातियों की समीकरण बैठाकर या फिर अन्य समीकरण बैठाकर अपनी जीत का दावा करते हुए आपका और आपके परिवार का वोट पाने में सफल होंगे। इसके बाद फिर मुख्य पार्षद का चुनाव होगा और जिसकी जैसी तिजोरी उसी अनुरूप उनका निर्वाचन होगा। फिर आपके मोहल्ले की मनमानी नाली और गली बनेगी जिसका कहीं निकासी नहीं होगा और आप बेहाल होते रहेंगे।
          यह प्रसंग भले ही आपको बुरा लग रहा हो। लेकिन क्या आप नहीं जानते कि ऐसा ही हम सब लोगों के साथ हो रहा है और हम सब अभी सावधान नहीं हुए तो फिर वही हादसा होने जा रहा है।
        बहरहाल पहले यह जान लें कि मधेपुरा नगर परिषद् और मुरलीगंज नगर पंचायत के कौन कौन हैं वार्ड पार्षद।  

वार्ड नं. 1 से 26 तक के वार्ड पार्षदों के नाम इस प्रकार हैं: दुखा महतो, कुमारी विनीता भारती, अभिलाषा कुमारी, निर्मला देवी, कुमारी रूबी, मीरा कुमारी,रतन देवी, कमला देवी, सुधा कुमारी, रहेला कौसर, रेशमा प्रवीण, रवि शंकर यादव, ध्यानी यादव, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, आशा श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, बनिता देवी, अनीता श्रीवास्तव, दिनेश ऋषिदेव, मनोरमा देवी, रामकृष्ण यादव, बिजय कुमार विमल, मीरा देवी और रीता कुमारी।

मुरलीगंज नगर परिषद् के 15 वार्ड पार्षदों के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं --सर्जना सिद्धि, पुष्पा मिश्रा, जमीला खातून, आशा देवी, ललित आनन्द, अंजना देवी (निर्विरोध), अनीता देवी, बिजय कुमार, अरुण कुमार पासवान, सुनील कुमार, पूनम देवी, कुमारी रीता, शैलेन्द्र कुमार, श्वेत कमल एवं बबलू यादव।

आरक्षण की चपेट में कई पार्षद: मधेपुरा नगर परिषद् में इस बार नए आरक्षण के कारण 26 में से दस वार्ड पार्षदों को अपने वार्ड से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा। नगर परिषद के मुख्य पार्षद विशाल कुमार को इस बार वार्ड न0 16 से लड़ने का मौका नहीं मिलेगा क्योकि यह वार्ड अनारक्षित महिला हो चूका है। इसी प्रकार वार्ड पार्षद एक नम्बर वार्ड के  दुखा महतो, वार्ड 04 से पूर्व अध्यक्ष निर्मल देवी वार्ड सात से रतन देवी, वार्ड आठ से कमला देवी, वार्ड 13 से रवि शंकर यादव, वार्ड 14 से ध्यानी यादव, वार्ड 15 से मुकेश कुमार, वार्ड 18 से मुकेश कुमार, वार्ड 20 से अनीता श्रीवास्तव, वार्ड 21 से दिनेश ऋषिदेव, वार्ड 22 से मनोरमा देवी तथा वार्ड 25 से मीरा देवी आरक्षण के चपेट में आने के कारण या तो दूसरे वार्ड से भाग्य आजमावे या घर बैठ जांय। लेकिन पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार बिमल, उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, कुमारी विनीता भारती, अभिलाषा कुमारी, रूबी कुमारी, मीरा कुमारी (वार्ड 06) आदि अपने वार्ड से चुनाव लड़ सकती है।

नगर निकाय चुनाव के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
नामांकन:  07 से 15 अप्रैल तक
संवीक्षा: 19 अप्रैल
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 24 अप्रैल
प्रतीक आबंटन: 25 अप्रैल
मतदान: 14 मई को सुबह 7 से संध्या 5 बजे तक
मतगणना -16 मई को।
मधेपुरा: नगर निकाय चुनाव की बजी दुदुम्भी, पुराने पार्षद आरक्षण के चपेट में मधेपुरा: नगर निकाय चुनाव की बजी दुदुम्भी, पुराने पार्षद आरक्षण के चपेट में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.