मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अन्तर्गत गणेशपुर दियारा गांव के मो जाबिर की करीब 3 वर्षीय बच्ची की मौत डुमरैल चौर के चांप में डूबने से हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मो जाबिर की पत्नी शबनम खातून अपने करीब तीन वर्षीय पुत्री जन्नती खातून को लेकर खेत में मकई काटने गई थी । वह अपने बच्ची को खेत के आड़ पर बिठाकर कटाई मे मशगूल हो गई । जब वह पीछे मुड़कर देखी तो बच्ची वहां नही थी। वह खोजबीन करने लगी तो पाया कि बच्ची खेत के बगल के चांप के पानी मे डूबी हुई है और जब वह नीचे उतरी और बच्चे को पानी से निकाला तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पाकर हल्का कर्मचारी शैलेंद्र यादव सहित कई अन्य लोग वहां पहुंचे । शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मधेपुरा भेज दिया गया ।
बच्ची को बिठाकर खेत में गई माँ, वापस आई तबतक हो चुकी थी बच्ची की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2017
Rating:
