मधेपुरा जिला मुख्यालय में स्टेशन चौक के पास बीती रात विदेशी शराब के जखीरे के साथ पकडाए रूपक कुमार उर्फ़ नेपाली तथा प्रिंस कुमार को जेल भेज दिया गया है.मधेपुरा थाना के आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार तथा मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गत शाम में पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिमी बाय पास रोड का रहने वाला रूपक कुमार उर्फ़ नेपाली शराब लेकर किसी ग्राहक को देने जा रहा था. घात लगाकर पुलिस ने जब नेपाली और खरीददार प्रिंस को पकड़ा तो नेपाली के कमर के तीन बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. कड़ाई से पूछताछ में उसने घर में और शराब होने की बात बताई.
पुलिस ने जब नेपाली के घर की तलाशी ली तो वहां दीवान पलंग में से 45 यानी कुल 48 बोतल रॉयल स्टैग और इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब की बरामदगी हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विक्रेता नेपाली और क्रेता प्रिंस को जेल भेजा जा रहा है.
भेजे गए जेल शराब के कारोबारी नेपाली और खरीददार प्रिंस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2017
Rating:

