श्रम
विभाग का धावा दल इन दिनों मधेपुरा जिले के प्रखंडों में बाल श्रमिकों को छुड़ाने
के लिए धावा दल गठित कर छापामारी कर रहा है।
मुरलीगंज बाजार से एक बाल श्रमिक को छुड़ाने
के बाद गुरुवार को दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है।
श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने
बताया कि गुरुवार को बिहारीगंज के कुस्थन में एक गैराज में बाल श्रमिक मु. इरफ़ान (12)
को और जेनेरल हाट से महेंद्र गुप्ता की दूकान से धर्मेन्द्र (13 वर्ष) को बरामद कर
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के बालगृह सहरसा में रखा गया है।
मधेपुरा: श्रम विभाग का धावा दल सक्रिय, तीन बाल श्रमिकों को मिली मुक्ति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2017
Rating: