'बिहार क्रिकेट एसोसिएसन' के तत्वाधान में होने वाले हेमन ट्रॉफी 'बी' डिवीजन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मधेपुरा टीम का चयन आज स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम में ओपन ट्रायल के जरिये किया गया।
आज हुए ट्रायल में करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 8 दिवसीय कैम्प के लिए 26 खिलाड़ियों का चुनाव हुआ। सुबह 8 बजे से ही खिलाड़ियों का जमावड़ा मधेपुरा स्टेडियम में होने लगा। ट्रायल देने मधेपुरा जिला के सुदूर इलाके से भी कई खिलाड़ी शामिल हुए। कैम्प के लिए चयन प्रक्रिया में खुद जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह "रोहन" दिनभर अपने सहयोगियों के साथ मैदान में डटे रहे। क्रिकेट की एक -एक बारीकियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम 26 का चयन किया गया। जिला क्रिकेट संघ के तरफ से चयन समिति में अमित कुमार मोनी, त्रिदीप गांगुली,अनिल गुप्ता एवं संजीव कुमार मंटू मौजूद थे।
चयनित खिलाड़ियों के नाम हैं- राजेश कुमार राजा, सागर कुमार, जीशू कुरेसी, अमित कुमार बिट्टू, आदित्य गुप्ता, महेश कुमार, मनीष कुमार मुकेश, रौशन पटवे, हर्ष प्रकाश, रोहित कुमार, कुंवर आलोक, गुलशन कुमार, वैभव राज, सुनील कुमार, एहसान अंसारी, गौरव राज, विष्णु कुमार, इश्तियाक आलम, रितेश कुमार सिंह, पीयूष राज, सावन कुमार, अमित कुमार आनंद, उज्जवल कुमार, कपिल कुमार, नितीश कुमार, शैलेंद्र कुमार डागर.
(नि.सं.)
हेमन ट्रॉफी के लिए मधेपुरा टीम का चयन: ट्रायल में पहुंचे 150 खिलाड़ी, 26 चयनित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2017
Rating:

