
जिसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ सचिव संजय कुमार सिंह "रोहन" ने दी। चयन समिति के प्रमुख अमित कुमार "मोनी", अनिल गुप्ता और संजीव कुमार द्वारा चयनित टीम इस प्रकार है:- राजेश कुमार राजा, अमित कुमार बिट्टू, सुनील कुमार यादव, मनीष कुमार मुकेश, कपिल कुमार, रोशन पटवे, रितेश सिंह, विष्णु कुमार,रंजन रवि, वैभव राज, रोहित सिंह, महेश कुमार, मो. इश्तियाक आलम,आदित्य गुप्ता,गौरव राज एवं हर्ष प्रकाश ।
इसके साथ ही मधेपुरा जिले में क्रिकेट एकबार फिर सशक्त रूप से अपने को साबित करने के लिए तैयार दिख रहा है जो जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद साबित हो सकता है.
(नि.सं.)
हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मधेपुरा जिला क्रिकेट टीम घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2017
Rating:
