तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन करेंगी बिहार की पर्यटन मंत्री अनिता देवी

 प्रसिद्ध सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी के द्वारा 25 फरवरी को किया जाना है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्र० चंद्रशेखर होंगे.
जबकि स्थानीय सांसद रंजीत रंजन और मधेपुरा सांसद राजीव रंजन  विशिष्ट अतिथि होंगे ।
    मंच पर पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नारायण यादव विधायक आलमनगर, सिहेशवर के विधायक रमेश ऋषिदेव,  निरंजन  कुमार मेहता विधायक बिहारीगंज भी उपस्थित रहेंगे । तीन दिवसीय सिंघेश्वर महोत्सव का आगाज 25 फरवरी से किया जाएगा । इस बाबत पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुऐ कहा कि 25 फरवरी को पशु हाट सिंघेश्वर के प्रांगण में संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा जिसमे दो घंटा उदघाटन समारोह होगा । उसके बाद गायिका अभिनंदन सरदार, पूर्वी सांस्कृतिक परिषद एवं स्थानीय कलाकार की प्रस्तुति होगी 26 फरवरी को संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे तक गायक सुरेंद्र नारायण यादव, केशव त्यौहार, पूर्वी सांस्कृतिक परिषद स्थानीय कलाकार की प्रस्तुति होगी । 27 फरवरी को संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे तक तृप्ति शाक्या पूर्वी संस्कृति परिषद एवं स्थानीय कलाकार अपना फन दिखायेंगे ।
तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन करेंगी बिहार की पर्यटन मंत्री अनिता देवी तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन करेंगी बिहार की पर्यटन मंत्री अनिता देवी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.