मधेपुरा जिले के चौसा थाना में थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा इस वर्ष के पुलिस सप्ताह का आयोजन तीसरे दिन ट्रैफिक नियमो के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों को आमंत्रित किया गया।
जिन कारणों से सड़क हादसे होते हैं उन पर विस्तृत चर्चा की गई। ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वाले को जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों द्वारा माला पहन कर, गुलाब का फूल प्रदान कर तो चौसा हीरो मोटर सायकिल शो रूम के प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता, मो0 मनोवर हुसैन के द्वारा उन्हें हेलमेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर चौसा प्रखंड के उप प्रमुख शशि कुमार दास,चौसा पश्चिमी पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे, मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पट्वे,अरजपुर पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन, पैना उप सतपंच इसरारुल हक़,चौसा पूर्वी सरपंच प्रतिनिधि छत्तीस प्रसाद सिंह, लौआलागान पूर्वी पंचायत समिति प्रतिनिधि कलेश्वर राय, हरी अग्रवाल, मो0 मकसूद आलम, हाजी मो0 तकसीर, घनश्याम मिस्त्री, चिरौरी सरपंच संतोष कुमार भगत,कमलेश्वरी भगत, सैफुल्लाह सिद्दीकी, गोपाल मंडल,भारत शर्मा, राजकिशोर पासवान, सचिदानंद सिंह, मो0 सत्तर आलम, सुन्देश्वरी यादव,खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।
मधेपुरा: चौसा में पुलिस सप्ताह के तहत ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2017
Rating:
