मधेपुरा जिला मुख्यालय के डाकबंगला रोड में बी० पी० मंडल नगर भवन परिसर में जिला पत्रकार यूनियन सामुदायिक भवन का उद्घाटन फीता काट किया.
₹ 10, 8600 की लगत से विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा के क्षेत्रीय विकास मद से अनुशंसित इस भवन में दो कमरे और एक हाल व दो बाथरूम हैं. यहाँ मुख्यालय से बाहर के पत्रकार रात में ठहर सकते हैं और हॉल में कोई आयोजन भी हो सकता है. हालाँकि अभी इसका सुसज्जीकरण करना शेष है.
इस अवसर पर सांसद शरद यादव और विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने अंदर जा कर भवन को देखा और मौके पर मौजूद सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया
मधेपुरा: शरद यादव ने किया पत्रकार यूनियन सामुदायिक भवन का उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2017
Rating: