चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच इंटर परीक्षा शुरू: पहली पाली में 1 निष्काषित, 6 गिरफ्तार

मधेपुरा में इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 की पहली पाली में दोनों अनुमंडल मिलाकर एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्काषित करने की सूचना है.

  जबकि इस दौरान 06 अभिभावक गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस ने विभिन्न केन्द्रों के बाहर से 26 मोटरसाइकिल जप्त किये हैं.
     बता दें कि मधेपुरा जिले के कुल 32 परीक्षा केन्द्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा के बीच हो रही है इंटरमीडिएट परीक्षा. आज प्रथम दिन के प्रथम पाली में जहाँ साइंस के छात्रों के लिए बायोलॉजी की परीक्षा संपन्न हुई वहीँ कॉमर्स के परीक्षार्थियों के लिए एंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा थी.
    मधेपुरा में जिलाधिकारी मो० सोहैल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कदाचारमुक्त परीक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली थी और केन्द्रों पर गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अन्दर जाने दिया जा रहा था.
    आज दूसरी पाली में आर्ट्स के छात्रों के लिए फिलोसोफी की परीक्षा चल रही है वहीं वोकेशनल कोर्स वालों के लिए आर. बी. हिन्दी की परीक्षा है.
(MT Team)
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच इंटर परीक्षा शुरू: पहली पाली में 1 निष्काषित, 6 गिरफ्तार चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच इंटर परीक्षा शुरू: पहली पाली में 1 निष्काषित, 6 गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 14, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.